कवर्धा की सच्चाई जानने वक़ीलों की टीम कवर्धा हुई रवाना..
प्रबुद्ध वकीलों ने उठाई जिम्मेदारी..ताकि शांति और सद्भावना में ना आये विघ्न…!


बिलासपुर।कवर्धा में हुई घटना की राज्य भर में प्रतिक्रिया हो रही है । इसके मद्देनज़र हाईकोर्ट के प्रबुद्ध वकीलों ने घटनास्थल जाकर पीड़ितों से मिलकर मामले की वास्तविकता जानने का निर्णय लिया था । आज हाईकोर्ट के 20 अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल कवर्धा के लिए रवाना हो चुका है। अधिवक्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ जैसे सद्भावना वाले प्रदेश में इस घटना ने सबको विस्मित और दुखी किया है। कानून व्यवस्था से जुड़ा प्रकरण होने के कारण वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं,इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है । प्रतिनिधमंडल कुछ दिनों तक कवर्धा की वास्तविक वस्तुस्थिति को जानने की कोशिश करेंगे और फिर राज्य शासन को जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे । अधिवक्ताओं ने बताया कि वक़ीलों ने पहले भी समाज में सद्भावना क़ायम करने के लिए कई सार्थक पहल किया है,हमारी कोशिश रहेगी कि कवर्धा मामले में भी उनके पहल से प्रदेश में शांति और सद्भावना और ज्यादा समृद्ध होगी।