रफ्तार का का खौफनाक मंजर, बाल बाल बचा युवक .!! फिल्मी स्टाइल में पलटी कार ,हादसे का CCTV आया सामने .देख कर रह जायेंगे हैरान .!!


डेस्क खबर ./सड़क हादसे का एक खौफनाक मंजर की घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है । कांकेर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां NH-30 पर सेंट माइकल स्कूल के पास एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार तेज़ी से आते हुए अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। ठीक उसी समय एक युवक वहां से गुजर रहा था, जिसने समझदारी दिखाते हुए अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका से पहले ही पलटती हुई कार को अपने पास आता देख समय पर दौड़ लगाकर पलटी खाते वाहन से खुद को बचा लिया।
हादसे में कार सवार घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत यह रही कि सड़क पर अन्य राहगीर उस समय मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार बहुत अधिक थी और मोड़ पर आते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है ।