डेस्क खबरबिलासपुर

आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो किशोर, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल…. आम के पेड़ के नीचे खड़े थे किशोर..!




डेस्क खबर…/  बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी  रतनपुर क्षेत्र में शनिवार को आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। आम के पेड़ के नीचे खड़े हो किशोर पर बिजली गिरने की दर्दनाक घटना सामने आई है। भरहीडीह गांव निवासी 16 वर्षीय योगेश यादव और बेलपान हरदी निवासी 14 वर्षीय कुलदीप साहू आम के पेड़ के नीचे खड़े थे, जब तेज आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए।

हादसे के वक्त दोनों किशोर गर्मी की छुट्टियों में भरहीडीह गांव में योगेश की बुआ के घर घूमने आए थे। मौसम खराब होने पर वे पेड़ की छाया में खड़े हो गए, लेकिन अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों झुलस गए। परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचाया। इलाज के दौरान योगेश यादव ने दम तोड़ दिया, जबकि कुलदीप साहू का उपचार अभी भी जारी है जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

error: Content is protected !!