
डेस्क खबर बिलासपुर./ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में बीते कई सालों से बाइक चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है । हर साल जिले में सैकड़ों बाइक की चोरी होती है । अधिकांश मामलों में बाइक चोर सीसीटीवी में भी कैद हो चुके है लेकिन जिले में शहर में लगातार हो रही बाईक चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस खास दिलचस्पी लेती हुई नजर नहीं आ रही है ।

ताजा मामला तारबहार थाना क्षेत्र स्थित व्यापार विहार इलाके का है जहां लगभग एक हफ्ते पहले 13.08.2025 को दोपहर 02.00 बजे को बुलेट रायल एनफील्ड क्रमांक CG10BE2409 जो कि भरनी क्षेत्र में रहने वाले होटल कर्मचारी राकेश उजागर के नाम पर है पार्किंग से चोरी हो जाती है । 13 तारीख को बुलेट चोरी की सूचना के प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद बकायदा तारबहार पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लेती है ।

प्रार्थी राकेश से मिली जानकारी के अनुसार एक हफ्ते से ज्यादा समय होने के बाद भी तारबहार पुलिस ने घटनास्थल तक जाने की जहमत उठाई और ना ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी देखने के लिए कोई सिपाही भेजा । इतना ही राकेश का आरोप है कि थाने के चक्कर लगाने और पुलिस से मिन्नते करने के बाद भी पुलिस चोरों की पातासजी करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है । मामूली सी पगार में कोटा क्षेत्र से बिलासपुर के व्यापार विहार इलाके में स्थित देवान जी स्वीट में काम करने वाला राकेश ने बताया कि उसने किश्तों में यह बाइक खरीदी थी और इसी से आना जाना कर वह होटल में काम कर अपने परिवार का पेट भरता है और बाइक चोरी होने के चलते उसे और उसके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

भरारी निवासी राकेश से मिली जानकारी के अनुसार घटना का सीसीटीवी भी उसने खुद निकलवाए है , तारबहार थाने में कई बार फरियाद लगाने के बाद भी पुलिस मदद करने की बजाय उन्हें फटकार लगा कर थाने से भगा देती है । थक हार कर मामूली से तनख़ाह में काम करने वाले राकेश ने अब मीडिया से मदद की गुहार लगाई है अब देखना होगा कि पुलिस के उच्च अधिकारी इस खबर को कितनी गंभीरता से लेते है और कितनी जल्दी तारबहार पुलिस घटना स्थल पहुंच साक्ष्य एकत्रित कर बाइक चोर का पता लगा पाती है ताकि राकेश को उसकी बाइक सुरक्षित मिल सके और उसके परिवार का पालन पोषण हो सके । इसके लिए राकेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी बाइक ढूंढने के लिए लोगों से अपील की है ।


