
डेस्क खबर बिलासपुर../ जहरीली शराब से हुई 9 मौतों और अवैध रेत के चलते चर्चा मे रहने वाला कोनी थाना पर क्षेत्र मे जुए खिलवाने के आरोप लगे है। कोनी थाना क्षेत्र मे अब जुए की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है । बताया जा रहा है की कोनी थाना क्षेत्र मे चल रहे जुए को पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है सूत्र दावा कर रहे है की थाना स्तर की जानकारी मे चल रहे इस जुए के खेल की उच्च अधिकारियों को भी भनक नही है। ग्राम जलसो के नहर के आसपास जगह बदल बदल कर लाखों रु की हारजीत का दांव लगाया जा रहा है। नाम ना छापने की शर्त पर सूत्र का दावा है की योगी महाराज नामक नालदार इस जुए के फड़ को संचालित करता है और बदले मे जुआरियो से रकम लेकर सुरक्षा की गारन्टी लेता है । ग्राम जलसो के ग्रामीण भी क्षेत्र मे चल रहे जुए के खेल से वाक़िफ़ है लेकिन खुलकर सामने बोलने से हिचकिचा रहे है। इस आरोप की पुष्टि और सच जानने के लिए जब कोनी थाना प्रभारी के सरकारी नम्बर पर फोन लगाया गया लेकिन हर बार की तरह पत्रकारों का फोन रिसीव नही करने वाले प्रभारी नवीन देवांगन ने सरकारी फोन रिसीव नही किया जिसके कारण थाने का पक्ष सामने नही आ सका।

एक तरफ जहाँ जिले के पुलिस अधीक्षक अपने अपने थाना क्षेत्रों मे चल रहे अवैध और गैरकानूनी कामो को रोकने के लिए थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए अपना सूचना तंत्र और मुखबिर तंत्र मजबूत कर क्षेत्र मे अपराध पर लगाम कसने का फरमान जारी कर रहे है । वही इसके उलट थाना कोनी मे अलग ही गंगा बह रही है, इससे पहले भी क्षेत्र मे संचालित ढाबो, होटलो मे दिन हो या देर रात। शराब पिलाने और परोसने के सच को वीडियो के माध्यम मीडिया उजागर कर चुका है । जबकि कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गाँव मे जहरीली शराब की मौत के बाद कोनी थाना पुलिस और आबकारी विभाग पर ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने पैसे लेकर कच्ची और अवैध शराब बिकवाने का गंभीर आरोप अलग अलग मीडिया मे लगाए थे।

वही कोनी थाना क्षेत्र मे रेत चोरो के साथ भी खनिज विभाग और कोनी पुलिस के साथ साठगाँठ के आरोप भी सामने आ चुके है। प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से महीने की वसूली की बात भी किसी से छुपी नही हुई है। क्षेत्र मे अवैध शराब और रेत चोरी की शिकायतों पर बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला भी नाराजगी जता चुके है।


कुल मिलाकर लगातार कोनी थाना क्षेत्र मे गैर कानूनी गतिविधियो पर अंकुश लगाने मे कोनी पुलिस असफल साबित होती दिखाई दे रही है और थाना प्रभारी पर मिलीभगत के आरोप लग रहे है । उसके बाद भी क्षेत्र मे लगातार हो रही अवैध शराब के साथ रेत चोरी और अब क्षेत्र मे जुआरियों की दस्तक के बाद भी कोनी पुलिस और थाना प्रभारी पर उच्च अधिकारियों की नरमी पर सवाल खड़े हो रहे है।

