रिटायर आर आई के पास 1 करोड़64 लाख की संपत्ति acb ने किया एफआईआर दर्ज….पढ़िये पूरी खबर।


बिलासपुर – एक बार फिर राज्य में acb हरकत में आई आय से अधिक संपत्ति रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही हो रही हैं इसी कड़ी में एक और भरष्ट रिटायर्ड आर आई के खिलाफ acb ने मामला दर्ज किया है, बिलासपुर डायवर्सन शाखा में पदस्थ रहे निर्गुनदास मानिकपुरी ने अपने सेवा के दौरान पद का दुरूपयोग करते हुए करोड़ों की संपत्ति जुटाई, acb ने निर्गुन दास मानिकपुरी के सेवा के दौरान मीले वेतन भत्ते आदि को जानकारी जुटाई तो यह जानकर हैरानी हुई कि उनके सेवा काल में वेतन भत्ते के रूप में 60 लाख रुपए मीले जबकि चल अचल संपत्ति पर 1 करोड़ 64 लाख खर्च किये गए।
पत्नी व बेटों के नाम पर जमीन ,मकान व कार-
Acb को मानिकपुरी की पत्नी के नाम पर तिफरा में 70 लाख रुपए का आलीशान मकान मिला है इसी तरह पत्नी व बेटों के नाम पर तिफरा व ग्राम मंजुपहरी में लाखों की जमीन होने की जानकारी मिली है एक बेटे के नाम पर महंगी सियाज कार हैं जिसकी कीमत12 लाख रुपए हैं लग्भग 70 हजार रुपए की कीमत की बाइक भी मिली है नगद आभूषण बैंक बीमा में लगभग50 लाख के निवेश का पता चला है।