डेस्क खबर बिलासपुर../ दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय बिलासपुर की आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए भारतीय पशुचिकित्सा परिषद, नई दिल्ली द्वारा तीन सदस्यीय निरीक्षण समिति का गठन किया गया। यह निरीक्षण 12 से 14 नवंबर 2024 तक किया गया, जिसका उद्देश्य महाविद्यालय के संसाधनों और संरचनाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था।
12 नवंबर को निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय की आदर्श संरचना का अवलोकन किया, जिसमें मुख्य भवन, छात्रावास, पशुचिकित्सा क्लिनिकल काम्पलेक्स, गिर बुलमदर फॉर्म, स्टाफ आवासीय भवन और वेटनरी कोर्स संबंधित उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन किया।
13 नवंबर को टीम ने बिलासपुर के जिला पशुचिकित्सालय, पशु चिकित्सालय गोकुल नगर और शासकीय कुक्कुट फॉर्म का निरीक्षण किया। इन केंद्रों का उपयोग महाविद्यालय के छात्रों के प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। इसके बाद, खुटाघाट का भी निरीक्षण किया गया, जहां फिश कैच कल्चर और ch g अन्य संसाधनों का मूल्यांकन किया गया।
14 नवंबर को समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर भारतीय पशुचिकित्सा परिषद को सौंप दी।