
डेस्क खबर बिलासपुर.. / प्रदेश की न्यायधानी की धार्मिक नगरी रतनपुर थाना ने लुटेरो को लूट की खुली छुट दे कर रखी हुई है, लूट जैसी गंभीर वारदात पर पुलिस गंभीर नजर नही आ रही है चाकू की नोक पर हुई लूट पर भी पुलिस अपराध दर्ज नही कर रही है। रतनपुर के खूंटाघाट में 27 मार्च की रात चाकू की दम पर कोयले से भरा ट्रक को लूटने का सनसनीखेज ममला सामने आया है , इतना ही बोलेरो मे आये बदमाशो ने ट्रक के कोयले को माँ तारा कोल डिपो मे जबरन खाली भी करवा दिया और ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी को रानीगाँव के पास छोड़कर फरार हो गए।
जब ट्रक मालिक ने इस घटना की सूचना रतनपुर पुलिस को दी तो पुलिस ने लुटेरो और कोल डिपो संचालक पर मामला दर्ज करने की वजाय ट्रक मालिक पर समझौते का दबाब बनाते हुए लूटे गए अच्छी किस्म के कोयले के बदले मिक्सिंग का खराब कोयला गाड़ी मे लोड कर मामले को रफा दफा कर दिया।
ट्रक मालिक अभिजित यादव के अनुसार कोल डिपो मे थाना प्रभारी और उनके प्रधान आरक्षक खुद कोयले की लोडिंग के दौरान मौजूद थे। वही इस मामले मे ट्रक मालिक ने सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी निकाल कर रखे हुए है। वही हायवे मे लूट की वारदात को रतनपुर पुलिस इसे कोयले मिक्सिंग का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ती हुई नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ कोल डिपो संचालक भी मान रहे है की गलती से उनके डिपो मे दूसरे का कोयला उतर गया था और पुलिस के हस्ताक्षेप से मामले मे समझौता हो चुका है।
हाइवे रोड पर चाकू के दम पर कोयले की लूट करने वाले आरोपियों और कोल डिपो संचालक को पुलिसिया संरक्षण से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है इस पूरे मामले मे थाना प्रभारी और आरक्षक पर मामले को दबाने के गंभीर आरोप ट्रक मालिक ने लगाए है अब देखना होगा की पुलिस के उच्च अधिकारी इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच करवाते है और कब लुटेरो के चेहरों को बेनकाब करते है.?
