डेस्क खबरबिलासपुर

कुत्तो के बीच बच्चो को करवा रहे भोजन  , दिव्यांग बच्चों के साथ खिलवाड…!
बच्चो के साथ घोर लापरवाही हुई उजागर, समग्र शिक्षा विभाग पर सवाल..?



डेस्क खबर./ बिलासपुर में समग्र शिक्षा विभाग द्वारा 33 जिलों के दिव्यांग बच्चों के लिए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बहतराई स्टेडियम में किया जा रहा है। इस आयोजन में बच्चों की सुविधा और व्यवस्था में भारी लापरवाही सामने आई है। भोजन व्यवस्था में इतनी बदइंतजामी है कि बच्चों को खुले मैदान में कुत्तों के बीच बैठाकर खाना खिलाया जा रहा है। भोजन स्थल की साफ-सफाई और सुरक्षा का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।

खिलाड़ियों को पीने का पानी तक नगर निगम की टंकी से उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि ठहरने की जगह पर भी पानी की किल्लत बनी हुई है। बच्चों के ठहरने की व्यवस्था भी बदहाल है, जहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। स्कूल शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से बच्चों और उनके अभिभावकों में आक्रोश है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में ऐसी अव्यवस्था से विभागीय अधिकारियों की गैरजिम्मेदारी उजागर हो रही है। बच्चों के स्वास्थ्य और सम्मान से खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है। कुल मिलाकर आयोजन कुप्रबंधन और अनदेखी का शिकार हो रहा है, जिससे दिव्यांग बच्चों का मनोबल भी टूट रहा है।

error: Content is protected !!