बिलासपुर

न्यायधानी मे बेखौफ़ लुटेरा ने लूटे साढ़े तीन लाख..!
सीसीटीवी मे कैद हुई घटना से मचा हड़कंप.. कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल..?


बिलासपुर।  बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सदर बाजार  मे दिनदहाड़े एक लूट से हड़कंप मच गया ।  सरकारी कर्मचारी जब बैंक से साढ़े तीन लाख रु लेकर जा रहा था तभी अचानक बाइक सवार बदमाशो ने उनके हाथ से पैसा लुटकर फरार हो गए पूरी घटना cctv मे कैद हो गई ।



शासकीय अधिकारी अवनीश सोनी ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से साढ़े तीन लाख रुपए निकालकर सदर बाजार जाने की योजना बनाई थी। मारवाड़ी लाइन में पहुंचते ही एक अज्ञात लुटेरे राशि लूटकर फरार हो गया।



घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि लुटेरे ने पूरी योजना के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।
सदर बाजार और आसपास के इलाकों के नागरिकों में इस घटना से दहशत का माहौल है। व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई इस लूट ने प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है वही पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

error: Content is protected !!