
डेस्क खबर बिलासपुर / प्रदेश भर मे आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है , बिलासपुर जिले में भी 20 जनवरी 2025 से नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। बावजूद इसके, तोरवा थाना क्षेत्र में बापू उप नगर से हेमू नगर ओवर ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क पर युवाओं ने कानून का खुला उल्लंघन किया और पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज करते हुए बीच सड़क पर जश्न बनाया।
साहिल नामक युवक का जन्मदिन मनाने के लिए 50 से अधिक युवा सड़क पर जमा हुए और शाम को बीच सड़क पर केक काटने का आयोजन किया। इस दौरान सड़क पर भयंकर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ा। विरोध करने पर युवाओं ने लोगों से बदतमीजी भी की। जिसका विरोध लोग चाह कर भी नही कर पा रहे थे।
रेलवे क्षेत्र में सड़क पर जन्मदिन मनाने की घटनाएं कोई नई नहीं हैं। इससे पहले भी कई युवा सड़क पर जश्न मनाते हुए हथियारों के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। पुलिस कप्तान द्वारा पूर्व में इन मामलों पर कार्यवाही के निर्देश के बाद सम्बन्धित थानेदारो ने हुड़दंग मचाने वालो के खिलाफ कार्यवाही भी की है।

हालांकि, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इस प्रकार का कृत्य गंभीर चिंता का विषय है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि तोरवा पुलिस इस घटना पर क्या कार्रवाई करती है और बीच सड़क पर केक काटने वाले युवको की कब तक पहचान कर पाती है।
