


अरविंद सिंह की कलम से
डेस्क खबर बिलासपुर / बिलासपुर के पड़ोसी जिले के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के खोडरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत रानीझाप गांव से मानवता सहित छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के आरोप में 35 वर्षीय विधवा महिला के साथ न केवल बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर गांव की गलियों में घुमाया गया और उसके शरीर पर गोबर लगाया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस अमानवीय मामले से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रेम प्रसंग के चलते किस तरह समाज के कुछ ठेकेदारों ने विधवा महिला की किस तरह सरेराह बेइज्जत कर निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला के पति की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद उसका गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर से प्रेम संबंध हो गया। सामाजिक दबाव और लोक-लाज के भय से दोनों 29 अक्टूबर को गांव छोड़कर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले चले गए थे। शुक्रवार को जब दोनों वापस गांव लौटे, तो गांव में तनाव की स्थिति बन गई और मामला खोडरी चौकी तक पहुंचा। पुलिस चौकी में महिला ने स्पष्ट रूप से हरि प्रसाद के साथ रहने की इच्छा जताई थी।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे हरि प्रसाद की पत्नी सरोज राठौर, उसके भाई मनोज राठौर और यशोदा राठौर अन्य लोगों के साथ महिला के घर पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने जबरन घर में घुसकर महिला को बाहर खींचा और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे गांव की गलियों से होते हुए मुख्य मार्ग स्थित काली मंदिर तक ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान महिला के साथ अत्यंत अपमानजनक व्यवहार किया गया। घटना के समय पीड़िता रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपियों ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। बाद में गांव के अमर सिंह धुर्वे, दशरथ विश्वकर्मा सहित कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए महिला को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे कपड़े उपलब्ध कराए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को उपचार एवं बयान के लिए अपने साथ ले गई। खोडरी पुलिस ने मुख्य आरोपी सरोज राठौर, मनोज राठौर और यशोदा राठौर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।