

डेस्क खबर बिलासपुर। कुरूद के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बिलासपुर में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा — “कांग्रेस का मतलब है काटना और चाटना। कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर चाटते हैं और यहां आकर एक-दूसरे को काटते हैं।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसे में कांग्रेसियों पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं है। इतना नहीं चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसी ऊपर चाटते है और नीचे काटते है
दरअसल, उनके यह बयान मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की टिप्पणी के जवाब में आया है, जिन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में “बीजेपी की सरकार जैसी स्थिति नहीं” है।
चंद्राकर ने टी.एस. सिंहदेव पर भी तंज कसते हुए कहा — “अगर सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनने की इतनी हसरत है, तो एक दिन के लिए विष्णुदेव साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर देंगे। हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए, इसे यहीं पूरा कर लेना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “सिंहदेव खुद कहते थे कि गांधी परिवार ने धोखा दिया, 50-50 का समझौता था। अगर अपनी राजशाही का थोड़ा हिस्सा बेच देते तो शायद मुख्यमंत्री बन जाते।”
भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए बोले — “उनके अपने विधायक कहते थे कि बाबा से जान का खतरा है। यही हालत थी पूरी कांग्रेस की।