डेस्क खबरबिलासपुर

नक्शे के विपरीत बनी दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर ..तिलक नगर सरकारी स्कूल के पास बनी है निगम के नोटिस के बाद भी बिना अनुमति की डुप्लेक्स दुकान ..!
भवन शाखा प्रभारी ने कहा अवैध दुकान को तोड़ने के लिए नोटिस तैयार , अतिक्रमण दस्ता कर रहा कमिश्नर के आदेश का इंतजार ..??



डेस्क खबर बिलासपुर ../ बिलासपुर का नगर निगम अमला जहां एक तरफ निगम की अनुमति के बाद भी नक्शे के विपरीत या नक्शे से ज्यादा निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है । वहीं दूसरी ओर तिलक नगर के बाजपेई ग्राउंड के सामने स्थित सरकारी स्कूल के बगल में निगम के नोटिस के बाद भी बिना अनुमति के बनी डुप्लेक्स  दुकान पर कार्यवाही नहीं होने से निगम की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे है । निगम से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल और मंदिर के बीच में इस दुकान का बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया गया है । जिसकी जानकारी भी समाचार के माध्यमों से निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को लग चुकी है लेकिन प्रभावशील रसूखदार के खिलाफ कार्यवाही के खिलाफ निगम अमले के हाथ पांव कांप रहे है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध निर्माण पर कार्यवाही नहीं करने के लिए निगम के अधिकारियों पर भारी राजनैतिक दबाव है ।


जबकि इस जमीन पर पहले भी निर्माण करने की कोशिश की थी लेकिन निगम ने नोटिस जारी कर किसी भी प्रकार का निर्माण न करने की चेतावनी देते हुए नोटिस भी जारी किया था  ,लेकिन निगम के नोटिस की दरकिनार करते हुए संचालक ने निगम के नोटिस के बाद भी इस जमीन पर डुप्लेक्स दुकान का निर्माण कर अन्दर से सीढ़ी का भी निर्माण करवा दिया ।


वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए निगम के भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा ने भी इस निर्माण की पूरी तरह अवैध बताया और इस अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए नोटिस जारी भी होने की जानकारी दी । भवन शाखा प्रभारी के अनुसार इसको तोड़ने के लिए दस्तावेजों को निगम कमिश्नर अमित कुमार के पास भेज दिया गया है और निगम कमिश्नर के आदेश मिलते ही इस अवैध दुकान को हटाने काम शुरू कर दिया जायेगा जिसके लिए अतिक्रमण दस्ता निगम कमिश्नर के आदेश का इंतजार कर रहा है ।


अब देखना होगा कि गरीबों के आशियानों और पुराना बस स्टैंड के महुआ होटल सहित ज्वाली पुल के पास अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ करने वाला बिलासपुर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता कब नोटिस की नाफरमानी कर अपने रसूख के दम पर बिना अनुमति के बने इस अवैध निर्माण पर कितनी जल्दी बुलडोजर की कार्यवाही करता है और कब कमिश्नर साहब अपने आफिस की टेबल में रखे इस अवैध निर्माण को ढहाए जाने के नोटिस पर दस्तखत कर अतिक्रमण दस्ते को आदेश जारी करते है ।



बिलासपुर जिले में अतिक्रमण को लेकर लगातार नगर निगम की टीम कार्रवाई में लगी हुई या वही शहर के देवकीनंदन चौक के पास स्थित वाजपेई मैदान के सामने आत्मानंद स्कूल के पास नजूल की जमीन पर अवैध रूप से भवन का निर्माण करने वाले सुरेश की मनमर्जी चरम सीमा पर पहुंच गई है दरअसल एक तरफ नगर निगम की टीम अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई कार्य वहीं दूसरी ओर धड़ल्ले से शहर की बेशकीमती कीमती जमीन पर अवैध निर्माण का काम व्यापारी द्वारा किया जा रहा है।  पूर्व में निर्माण को लेकर नगर निगम ने व्यापारी को नोटिस जारी किया था लेकिन संरक्षण के दम पर एक बार फिर व्यापारी द्वारा अवैध निर्माण किया गया है और जब व्यापारी से पूछा जाता है कि, दस्तावेज की जानकारी दीजिए तो उन्होंने जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया और ना ही उन्होंने यह बताया कि उन्हें शासन द्वारा यह जमीन लीज पर कब और कितने समय के लिए दी गई है..

error: Content is protected !!