डेस्क खबरबिलासपुर

लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट की देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता — विनीत कप 11 लाख इनामी, स्व उषा देवी भंडारी प्रतियोगिता का 28 दिसंबर से आगाज़.प्रदेशवासियों को बेसब्री से इंतजार !!



डेस्क खबर बिलासपुर../  लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट की भारत की सबसे बड़ी इनामी प्रतियोगिता विनीत कप का आगाज़ इस बार और भी भव्य रूप में होने जा रहा है जिसका गवाह बिलासपुर का सरकंडा स्थित खेल परिसर बनने जा रहा है ।  स्वर्गीय ऊषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज 28 दिसंबर से शुरू होकर 11 जनवरी होगा । जिस फाइनल मैच का इंतजार हर वर्ष की तरह इस बार भी खेलप्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। उसके लिए लगभग हर तैयारी आयोजन समिति ने पूरी कर ली है और दर्शक भी इस क्रिकेट के रोमांच का लुफ़्त उठाने के लिए बेकरार है । विनीत कप आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी ‘निक्कू’ ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह टूर्नामेंट उनकी स्व. माता उषा देवी भंडारी को समर्पित है। इससे पहले भी उनकी स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो चुका है। विनीत कप क्रिकेट का यह 13वां वर्ष है और इस बार 11 लाख 11 हजार 111 रुपए की इनामी राशि के साथ यह प्रतियोगिता देश की सबसे बड़ी लाइट वेट बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप बन गई है। विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी और मैन ऑफ द सीरीज को बुलेट बाइक पुरस्कार में दी जाएगी।



टूर्नामेंट की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ के अलावा देश के कई राज्यों की टीमें और दुबई–ओमान जैसे देशों की इंटरनेशनल टीमें भी इसमें हिस्सा ले चुकी हैं। इस वर्ष कुल 32 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी एंट्री फीस 40 हजार रुपए रखी गई है। 31 रोमांचक मैचों की श्रृंखला के तहत लीग मुकाबले 10 ओवर के होंगे, जबकि सेमीफाइनल 12 और फाइनल 14 ओवर का रखा गया है। हर मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं बेस्ट बॉलर, बैट्समैन और फील्डर के लिए अलग-अलग खिताब भी रहेंगे। दूसरा इनाम 4 लाख 44 हजार 444 रुपए तय किया गया है।निष्पक्ष खेल के लिए थर्ड अंपायर और लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। महाराष्ट्र की टीम tenniscricket.in वैनिटी वेन के साथ लाइव कवरेज करेगी। दर्शकों के मनोरंजन के लिए भव्य आतिशबाजी और आईपीएल स्टाइल की चियर लीडर्स भी आकर्षण का केंद्र होंगी।ईशान भंडारी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर उप मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव द्वारा किए गए फ्लड लाइट इंस्टॉलेशन का लाभ इस बार की प्रतियोगिता में मिलेगा। बाहरी टीमों के रहने और व्यवस्था की जिम्मेदारी भी समिति उठाएगी।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभाओं को मंच देना और बिलासपुर–छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाना है। उम्मीद जताई जा रही हैं किस इस टूर्नामेंट से कई खिलाड़ी सितारे बनकर उभरेंगे जिनकी गूंज बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सुनाई देगी ।

error: Content is protected !!