बिलासपुर

R R Signature द्वारा रिटेलर मीट का आयोजन, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रहे मुख्य अतिथि



डेस्क खबर बिलासपुर./ 20 दिसंबर 2024 को होटल सिल्वर ओक, बिलासपुर में R R Kabel Ltd. की कंपनी R R Signature ने एक सफल रिटेलर मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बिलासपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 150 से अधिक व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान R R Signature के उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला, जिसमें पंखा, गीजर, कूलर और लाइटिंग शामिल हैं, को प्रदर्शित किया गया।

बिलासपुर के वितरक शिवा इलेक्ट्रिकल ने व्यापारियों को संबोधित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू  ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की और व्यापारियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कंपनी के जोनल हेड अरुण कुमार सिंह, RM प्रमोद तिवारी, ASM आशीष मानकर और R R Kabel की पूरी टीम भी मौजूद रही। यह आयोजन व्यापारियों के लिए एक शानदार अवसर था, जहां उन्होंने कंपनी के उत्पादों की जानकारी प्राप्त की और नए व्यापारिक संबंध स्थापित किए।

error: Content is protected !!