बिलासपुर

रेलवे सुविधाओं की अनदेखी । मनेन्द्रगढ़ विधायक ने खोला मोर्चा । माँग पूरा ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी ।

मनेन्द्रगढ़ विधायक

रेलवे की अनदेखी और यात्री सुविधाओं की कमी के विरोध में मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल ने बड़ी संख्या में समर्थकों व नागरिकों के साथ मंगलवार को बिलासपुर पहुंचकर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान विधायक के साथ समर्थकों ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाया। विधायक ने जल्द मांग पूरा नहीं करने पर क्षेत्र से कोयला गाड़ियों का डिस्पैच ब्रेक करने की चेतावनी भी रेल प्रशासन को दी है।
दरअसल, क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के विस्तार, बंद ट्रेनों को शुरू करने सहित ट्रेनों के स्टॉपेज और चिरमिरी से दुर्ग तक पैसेंजर ट्रेन का विस्तार करने की लंबे समय से मांग की जा रही है। मांगों को लेकर बीते दिनों स्थानीय विधायक विनय जयसवाल ने स्टेशन में प्रोटेस्ट करने के साथ रेल रोको आंदोलन कर रेलवे प्रशासन को मांग पत्र सौंपा था। लेकिन उसके बावजूद अब तक उन मांगों पर कोई पहल नहीं किया गया है। अभी भी क्षेत्र रेल यात्री सुविधाओं को लेकर उपेक्षित है। लिहाजा इसी के विरोध में मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल ने आज समर्थकों व नागरिकों के साथ मिलकर रेल प्रशासन को अंतिम चेतावनी देने डीआरएम कार्यालय का घेराव कर दिया। विधायक ने बताया कि, चिरमिरी कोरिया छेत्र के लोगों के साथ रेलवे भेदभाव कर रहा है। पूरे देश में फिर से ट्रेनों की शुरुआत हो रही है, ऐसे में चिरमिरी क्षेत्र के रहवासी अभी भी ट्रेन की सुविधा से वंचित है। बंद ट्रेनों की शुरुआत नहीं हुई है, जो ट्रेन चल भी रहे हैं उनके स्टेशनों में स्टॉपेज नहीं है। ऐसे में कई बार मांग करने के बाद भी रेलवे क्षेत्र को नजरअंदाज कर रहा है। आगे उन्होंने रेलवे प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, इसके बाद भी अगर मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो वे क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर रेलवे से होने वाले कोयला का डिस्पैच ब्रेक कर देंगे। एक भी मालगाड़ी क्षेत्र से बाहर जाने नही देंगे। आगे उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र है। ऐसे में बड़ी संख्या में रेलवे के माध्यम से यहां से कोयले का परिवहन होता है, उसके बावजूद क्षेत्र की उपेक्षा कर रेलवे क्षेत्र के नागरिकों के साथ भेदभाव कर रहा है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए जानबूझकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

error: Content is protected !!