

डेस्क खबर बिलासपुर../ तारबहार थाना क्षेत्र से वायरल हुए एक वीडियो ने न्यायधानी बिलासपुर को शर्मसार कर दिया है । वायरल वीडियो में युवक ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए गोवंश के साथ अपनी हवस मिटाने के लिए अनाचार किया है । युवक की हैवानियत किसी ने छुप कर मोबाइल में कैद कर लिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वायरल हो रहा है । कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के सदस्यों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की पहचान कर उसे पकड़कर तारबहार पुलिस के हवाले किया ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए डिजिटल सबूतों का परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस घटना के बाद से हिन्दू संगठनों में आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है । आरोपी डिपुपारा इलाके का बताया जा रहा है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जहां उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।