डेस्क खबरबिलासपुर

पीएम जनमन योजना, बिलासपुर को मिली 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट, सुदूर वनांचल तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा.ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा होगी बेहतर .!!



डेस्क खबर बिलासपुर ./ प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान “पीएम जनमन योजना” के तहत बिलासपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिले को तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात मिली है, जिन्हें कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन यूनिटों के माध्यम से अब जिले के दुर्गम और सुदूर वनांचल क्षेत्रों में बसे आदिवासियों को उनके गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिले के 54 बैगा ग्राम और बसाहटों को सीधा लाभ मिलेगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट नियमित रूप से इन क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी और स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों की जांच व उपचार करेंगी। प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्स और लैब टेक्नीशियन की प्रशिक्षित टीम तैनात रहेगी, जिससे प्राथमिक से लेकर आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं मौके पर ही मिल सकें।



मोबाइल मेडिकल यूनिट में 25 प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, वहीं 106 प्रकार की आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इससे ग्रामीणों को समय पर जांच और इलाज मिल सकेगा तथा उन्हें छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यह यूनिट हर माह लगभग 15 दिनों तक गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगी। इन शिविरों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ टीबी, मलेरिया, कुपोषण, मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य सामान्य और गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार की सुविधा दी जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इस पहल से आदिवासी अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी बढ़ेगी। पीएम जनमन योजना के तहत शुरू की गई यह सुविधा जिले के आदिवासी समुदाय के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी और उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाएगी।

error: Content is protected !!