डेस्क खबरबिलासपुर

सीपत NTPC नहर में अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप,सुरक्षा व्यवस्थाओं पर उठे सवाल !
NTPC प्रबन्धन बुनियादी सुविधाओं पर नहीं दे रहा ध्यान .!!



डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के सीपत। NTPC सीपत क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बहेरापुल नहर के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नहर के अंदर औंधे मुंह पड़े शव को देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि जहां शव मिला, वह स्थान NTPC मटेरियल गेट के बिल्कुल पास से गुजरने वाली खारंग जलाशय की नहर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है और वह जींस व शर्ट पहने हुए था। ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि शव 1 से 2 दिन पुराना हो सकता है। सूचना पर सीपत पुलिस और बिलासपुर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा किया और उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है । फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला हादसा है या किसी आपराधिक घटना का परिणाम। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा संभव हो सकेगा।


इस घटना ने एक बार फिर सीपत के सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि NTPC मटेरियल गेट के आसपास हमेशा हादसे और झगड़े होते रहते हैं। न स्ट्रीट लाइट है, न कैमरे, ऊपर से धूल और गंदगी के कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है।


लोगों का आरोप है कि NTPC में हर साल हजारों करोड़ का बजट पास होने के बावजूद गांव में न साफ–सफाई की स्थिति सुधरती है, न सड़क और रोशनी की व्यवस्था बेहतर होती दिखती है। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार और संबंधित अधिकारी जनता से किस सुविधा का टैक्स वसूल रहे हैं?
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही मृतक की पहचान व घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके ।

error: Content is protected !!