बिलासपुर
VIDEO : किंग कोबरा और दो डॉग के बीच भिड़ंत, एक डॉग की मौत, दूसरा गंभीर..

डेस्क खबर बिलासपुर../ छ्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पेडराकापा (महाराणा प्रताप वार्ड) में बीती रात किंग कोबरा और दो डॉग के बीच भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कोबरा ने एक डॉग को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरे डॉग की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना श्रीकांत गोवर्धन के घर के पास की बताई जा रही है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
