बिलासपुर

प्रधान आरक्षक का वीडियो हुआ वायरल… पुलिस का सामने आया पक्ष…!
थाने के अंदर कर दी पैसों की डिमांड… वीडियो के बाद मचा हुआ है बवाल.??

डेस्क खबर../ बिलासपुर के बिल्हा थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल साहू का एक विडियो वायरल होने से पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है। जिसमे एक शराब् के मामले मे पुलिसकर्मी पैसों की मांग करता नजर आ रहा है। इतना ही नही गाड़ी को राजसात नही करने के एवज मे 50 हजार भी माँगता यह आरक्षक साफ साफ सुनाई दे रहा है यह विडियो 12 सितंबर का बताया जा रहा है । जब सोन वर्षा बंजारे नामक युवक से 55 पाउवा दारू जप्त कर बिल्हा पुलिस ने 10 सितम्बर को जेल भेज जप्त गाड़ी को राजसात करने की तैयारी मे जुटी हुई थी इसी दौरान एक वकील और पुलिसकर्मी के बीच इसी मामले की सेटिंग को लेकर लेनदेन का यह वीडियो बताया जा रहा है।


वही इस मामले मे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 तारीख के इस वीडियो की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी और इस वीडियो को बनाने वाले ने उल्टा आरक्षक को वीडियो वायरल करने का डर दिखा कर लाखों रु की मांग की थी।
पुलिस के अनुसार यह वीडियो लगभग 2 महीने पुराना है लेकिन अब तक इस मामले को लेकर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की पहल नहीं की गई है जबकि प्रधान आरक्षक द्वारा पैसों की मांग का नजारा कैमरे मे कैद हैं। 
अब  जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की कानून का डर दिखा कर थाने के अंदर ही वर्दी मे पैसों की मांग करने वाला दोषी है या फिर इस वीडियो को अपने कैमरे मे रिकार्ड कर आरक्षक से पैसों की मांग करने वाला ..???  वैसे भी कइ इस प्रकार के पहले आये मामले और वीडियो मे हुई कार्यवाही का इतिहास बताता है की खाकी के इस कृत्य पर खाकीधारी पर सिर्फ विभागीय कार्यवाही होती है जबकि इसके उलट अन्य पर भयादोहन का  अपराध ??

error: Content is protected !!