

डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर जिले की तोरवा पुलिस ने शनिवार को तोरवा थाना क्षेत्र के कबाड़खानों में एक साथ छापेमारी कार्यवाही की जिसके चलते जिले के कबाड़ियों में हड़कंप मच गया । शहर में लगातार बढ़ रही बाइक ,लोहे और सरकारी एंगलो की चोरी की घटनाओं और कबाड़ी दुकानों में संदिग्ध सामान रखे जाने की शिकायतों के बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, तोरवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने क्षेत्र के करीब आधा दर्जन कबाड़खानों पर एक साथ रेड मारी। अचानक हुई कार्रवाई से कबाड़ियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर रखे सभी लोहे-तांबे और अन्य कबाड़ सामग्री की बारीकी से जांच की, साथ ही दुकान संचालकों से पूछताछ भी की। हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी भी दुकान से चोरी का या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने सभी कबाड़ी दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में अगर उनके यहां चोरी या अवैध सामान पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


वही दूसरी ओर पुलिस की कबाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही के बाद रतनपुर का चर्चित कबाड़ी सक्रिय हो गया है स्थानीय सूत्रों के अनुसार रतनपुर तहसील के सामने आकाश सूर्यवंशी ने कबाड़ की दुकान सजा ली है । सूत्रों के अनुसार लंबे समय से बंद कबाड़ की दुकान फिर शुरू कर दी गई है और इस दुकान में चोरी का मॉल भी खपाया जा रहा है । रतनपुर के कबाड़ी की दुकान से आई तस्वीरों में गाड़ियों की नंबर प्लेट ,गाड़ियों के पार्ट्स के अलावा कई संदिग्ध लोहा नजर आ रहा है । जिसके चलते कयास लगाए जा रहे है कि रतनपुर तहसील के सामने कबाड़ की दुकानों में चोरी का मॉल खरीदा और बेचा जा रहा है । फिलहाल देखना होगा कि पुलिस कबाड़ की दुकान में कब दबिश देती है और क्या खुलासा करती है । ताकि क्षेत्र में हो रही चोरियों की घटना में लगाम लगाई जा सके ।


गौरतलब है कि बिलासपुर जिले के सरकंडा , सिरगिट्टी,सकरी इलाके सहित लगभग जिले के हर इलाको में कबाड़ का धंधा बेखौफ होकर फल फूल रहा है । इन इलाकों में नामचीन कबाड़ियों ने अपना साम्राज्य स्थापित किया हुआ है और क्षेत्रों में चोरियों की घटना में तेजी से इजाफा हुआ है लेकिन लाख कोशिश के बाद भी पुलिस इन कबाड़ियों पर नकेल कसने में असफल साबित हो रही है जिसके चलते चंद सालों में यह नामचीन कबाड़ी करोड़पति बन गए है । शहर के अधिकांश क्षेत्रों से डिवाइडर में लगे एंगल और लोहा चोरी हो गया है । बताया जा रहा की लाखों करोड़ों रु की सरकारी संपति चर्चित कबाड़ियों ने खरीद कर बेच दी है । लेकिन पुलिस अब तक इन चोरियों को हल करने में नाकाम रही है ।
