छत्तीसगढ़डेस्क खबर

मार्केट में चोरी की वारदात, रंगोली बैंगल्स से 50 हजार रुपए पार, चेहरा छुपाते सीसीटीवी में कैद हुआ चोर ।



डेस्क खबर दुर्ग। शहर के व्यस्ततम बाजार इंदिरा मार्केट में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात अज्ञात चोर ने रंगोली बैंगल्स नामक दुकान को निशाना बनाते हुए खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर गल्ले में रखे ₹50,000 नगद पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के संचालक अभिषेक कुमार गुप्ता ने सुबह जब दुकान खोली, तो खिड़की टूटी हुई और गल्ला खाली मिला। सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहा है।

फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि चोर आराम से वारदात को अंजाम दे रहा था कि अचानक उसकी नजर कैमरे में पड़ी तो उसने अपना चेहरा छुपाने की कोशिश भी लेकिन तब तक उसकी करतूत चेहरे के साथ कैमरे में कैद हो चुकी थी ।



दुकानदारों का कहना है कि हाल के दिनों में बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं और रात में पर्याप्त पुलिस गश्त नहीं होती। व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चोर की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!