बिलासपुर

न्यायधानी मे नशेड़ी युवक की हत्त्या.. कानून व्यवस्था पर उठे सवाल..!
सरकंडा क्षेत्र बना नशे के सामान का बाजार.!

डेस्क खबर बिलासपुर : बिलासपुर में नशेड़ी की हत्या, की खबर से इलाके मे दहशत मच गई। अशोकनगर मुरूम खदान में रहने वाले खगेंद्र सिंह ठाकुर को मारकर मोहल्ले में फेंक दिया गया, मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले है इसलिए हत्या की आशंका पर सरकंडा थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुटी हुई है  । जुए में पैसे हारने के कारण नशेड़ी युवक की हत्त्या की आशंका जताई जा रही है। तमाम दावे के बाद भी सरकंडा थाना क्षेत्र में  लगातर अपराध बढ़ रहे है जिसमे अंकुश लगाने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है। थाना क्षेत्र मे गली गली नशे का समान गांजा, शराब् खुलेआम बिक रहा है ,जिसपर लगाम लगाने मे सरकंडा पुलिस असफल साबित हो रही है। फिल्हाल पुलिस का भी मानना है की युवक नशेड़ी था और आये दिन नशे के कारण आसपास के लोगो से अक्सर विवाद करता था। जिसकी भी जांच पुलिस कर रही है।

error: Content is protected !!