डेस्क खबरबिलासपुर

लापरवाही –जलमग्न पुल पार करते समय युवक बहते-बहते बचा, लोगों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना..वीडियो हुआ वायरल



अरविंद सिंह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ..
डेस्क खबर बिलासपुर …/ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत उषाढ़ में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उषाढ़ और ग्राम पंचायत बेलझिरिया को जोड़ने वाली करना धार नदी पर बना छोटा पुल इन दिनों लगातार बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। इसके बाद भी लोग लापरवाही करते हुए जान जोखिम में डाल रहे है इसी पुल को पार करते समय एक युवक मोटरसाइकिल समेत बह गया। युवक की पहचान अनीत पाव के रूप में हुई है, जो लालघाट बेलझिरिया का निवासी है। बताया गया कि अनीत किसी काम से बरौर की ओर जा रहा था और जलमग्न पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह संतुलन खो बैठा और बाइक सहित बहने लगा।
गनीमत रही कि वहां आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इलाके में वायरल हो रहा है।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पुराने और छोटे पुल का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।

error: Content is protected !!