डेस्क खबरबिलासपुर

सोना खुद एक ब्रांड है” — सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने जताया आभार, जागो ग्राहक जागो अभियान बना मिसाल..




डेस्क खबर बिलासपुर ../ छत्तीसगढ़ प्रदेशभर में सर्राफा एसोसिएशन द्वारा चलाया गया “जागो ग्राहक जागो” अभियान अब एक मिसाल बन गया है। इस जनजागरूकता मुहिम ने न केवल ग्राहकों की सोच बदली, बल्कि स्थानीय सर्राफा व्यापारियों पर जनता का भरोसा भी और मजबूत किया। प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने अभियान की सफलता पर ग्राहकों और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि “सोना खुद में एक ब्रांड है, इसे किसी कंपनी या नाम की जरूरत नहीं।” श्री सोनी ने बताया कि कुछ मल्टीनेशनल कंपनियां आकर्षक विज्ञापनों और नकली ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन एसोसिएशन की जागरूकता पहल के बाद अब ग्राहक समझ चुके हैं कि सोने की असली पहचान उसकी शुद्धता और पारदर्शिता में है, न कि किसी बड़े ब्रांड नाम में।


अभियान के तहत प्रदेशभर के सर्राफा व्यापारियों ने एकजुट होकर “जागो ग्राहक जागो” का संदेश आम लोगों तक पहुंचाया। इस वर्ष दीपावली पर अधिकांश ग्राहकों ने अपने विश्वसनीय और पारंपरिक स्थानीय दुकानों से ही सोना खरीदा, जिससे स्थानीय बाजारों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।



अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा — “विश्वास ब्रांड पर नहीं, बल्कि ईमानदारी पर होना चाहिए। हम वादा करते हैं कि अपनी पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखेंगे।”
अंत में उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा — “सोना वही खरीदें जहाँ भरोसा और शुद्धता दोनों मिले।”

error: Content is protected !!