टेंट लगाकर खेल रहे जुआ ,दीपावली की रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई ..238 जुआरी गिरफ्तार, 1.95 लाख नकद और दर्जनों वाहन जब्त.थाने से चंद कदमों की दूरी पर चल रहा था जुआ..!


डेस्क खबर ../ बेमेतरा से इस दीपावली पर बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने जुआ के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 238 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश पत्तियां, ₹1.95 लाख नकद, 114 बाइक और 2 कारें जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस की टीम ने देर रात उस समय की जब शहर के मुख्य मार्ग पर टेंट लगाकर खुलेआम जुआ खेला जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, यह जुआ कई दिनों से चल रहा था और दीपावली की रात इसका पैमाना और बड़ा हो गया था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सैकड़ों लोगों को पकड़ा, हालांकि कई जुआरी मौके से भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि यह पूरा खेल विनोद साहू के फार्म हाउस में चल रहा था, जिसे लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह फार्म हाउस एक भाजपा समर्थक का है और रसूखदार लोगों को पुलिस ने मौके पर ही छोड़ दिया। वहीं पुलिस पर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि इतने बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने के बावजूद जब्त रकम बेहद कम क्यों मिली?
कांग्रेसियों ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि असली आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो थाना घेराव किया जाएगा।
इधर, डीएसपी कौशल्या साहू ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि यह कार्रवाई किसी आंतरिक राजनीतिक गुटबाजी का परिणाम है। क्योंकि यह फार्म हाउस थाने से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे यह सवाल उठना लाजमी है कि इतने दिनों तक जुआ चलने की खबर पुलिस को क्यों नहीं लगी?