डेस्क खबर

VIDEO –सास ससुर की हत्या का फरार आरोपी दामाद गिरफ्तार : बिलासपुर में साथियों के साथ हथियारो के साथ हुआ गिरफ्तार !! पुलिस ने आरोपियों को अर्धमुंडन कर तख्ती टांग निकाला शहर में जुलूस.!!



डेस्क खबर ../ सास ससुर को जिंदा जलाकर मौत की नींद सुलाने वाले दामाद को कोरिया जिले की पुलिस ने बिलासपुर के रतनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।  दिल दहला लेने वाली घटना 14 अक्टूबर की रात ग्राम बड़े साल्ही में हुए दोहरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छह दिन की लगातार तलाश के बाद पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल दो आरोपियों और उनके सहयोगी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कोरिया पुलिस ने तीनों आरोपियों का अर्धमुंडन कर, उनके गले में तख्ती लटकाकर बैकुंठपुर शहर में जुलूस निकाला ताकि अपराधियों को समाज में कड़ी निंदा और शर्मिंदगी का संदेश मिल सके और आरोपियों के मन में डर पैदा हो सके और जनता का विश्वास पुलिस पर बढ़ सके ।


कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने बैकुंठपुर स्थित पुलिस रक्षित केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेश ठाकुर उर्फ कनपुरिया का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी घरेलू विवाद के कारण मायके में रह रही थी, जिससे आरोपी नाराज था। वह अपने ससुर से घरेलू सामान के एवज में ₹10 लाख की मांग कर रहा था। 14 अक्टूबर की रात सुरेश ठाकुर और उसका साथी प्रदीप बैरागी पेट्रोल लेकर ग्राम बड़े साल्ही पहुंचे। दोनों ने घर में सो रहे सास-ससुर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस भीषण आगजनी में ससुर रायराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि सास की इलाज के दौरान दो दिन बाद मृत्यु हो गई।
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों को बिलासपुर के रतनपुर से गिरफ्तार किया, जबकि तीसरे आरोपी सहदेव सूर्यवंशी को सहयोग करने और एक देशी कट्टा व 7 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया।

error: Content is protected !!