देश

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सिविल सेवायें की प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर को….पढ़िये ये ख़बर…

नई दिल्ली।संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सिविल सेवायें की प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 रविवार को आयोजित होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक और दोपहर 2ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में बिलासपुर के 24 केन्द्रों में 8168 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा की तैयारी को लेकर संयुक्त कलेक्टर व नोडल अधिकारी अवधराम टंडन ने सभी केन्द्राध्यक्षों और सम्बन्धित निरीक्षण अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस परीक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने भी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश बैठक में दिए।

जिले में परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्र. 25 में कंट्रोल रूम स्थापित गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07752-223643 है। बैजुलाल कवर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोई भी जरूरतमंद मोबाइल नम्बर 96302-06982 पर जरूरी जानकारी ले सकते हैं ।

अबधराम टँडन,संयुक्त कलेक्टर
error: Content is protected !!