डेस्क खबरबिलासपुर

सिटी कोतवाली क्षेत्र मे चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, सिरगिट्टी पुलिस की तत्परता से दबोचा गया शातिर चोर..!
चोर ने किया चौकाने वाला खुलासा तो पुलिस ने वीडियो बनाकर किया पर्दाफ़ाश …


डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर शहर के दिल कहे जाने वाले सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के  गोलबाजार मे स्थित जड़ी बूटी दुकान मे सेंधमारी कर चोरी करने वाले शातिर चोर को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ने मे सफलता हासिल की है। सिटी कोतवाली थाने से चंद कदम दूर अमरनाथ जड़ी बूटी दुकान मे हुई नगद हजारो रु की चोरी के मामले मे मिले अहम सुराग के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने शातिर चोर को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के दो भाई भी गैरकानूनी गतिविधियों मे संलिप्त के कारण पहले से ही जेल मे बंद है।
शातिर बदमाश ने चोरी किये पैसों और सिक्को को घर के पास ही गड्ढे मे छुपाकर रखा हुआ था । कड़ी पूछताछ के बाद चोर साहिल की निशानदेही के उपरांत पुलिस ने गड्ढे मे छुपाकर रखे गए चोरी के रुपयो को भी बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है की बदमाश चोरी के पैसों से अय्याशी किया करता था और पुलिस रेड के दौरान भी वह कमरे मे युवती के साथ आपत्तिजनक स्तिथि मे था और आरोपी ने शहर मे अन्य चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। फिलहाल एसीसीयू की टीम चोर से पूछताछ कर शहर मे हुई अन्य चोरियों के मामले का राज उगलवाने मे लगी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है की आदतन चोर से पूछताछ के बाद अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।

error: Content is protected !!