डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO –बहुचर्चित खौफनाक जघन्य हत्या कांड !  आरोपी को आजीवन कारावास की सजा..! भरे बाजार आरोपी ने युवती को उतारा था मौत के घाट ..!


अरविंद सिंह की कलम से
डेस्क खबर / बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले में वर्ष 2024 में हुए चर्चित हत्याकांड के आरोपी को न्यायालय ने कठोर दंड सुनाया है। जानकारी के अनुसार, 26 जून 2024 को गौरेला के स्टेट बैंक के पास भरे बाजार में युवती रंजना यादव की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोपी दुर्गेश प्रजापति, निवासी लोहारी ने युवती पर चाकू से 20 से अधिक वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला, लेकिन पुलिस की तत्परता से नाकाबंदी कर चिजगोहना पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए थे।


इस जघन्य अपराध की विवेचना निरीक्षक शनिप रात्रे एवं उप निरीक्षक रामनिवास राठौर ने की। पूरे मामले की सतत मॉनिटरिंग जिला पुलिस द्वारा की जाती रही। पुलिस ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए सशक्त साक्ष्य संकलित कर समय पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया  जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, पेंड्रारोड ने उपलब्ध साक्ष्यों एवं अभियोजन पक्ष की दलीलों के आधार पर आरोपी दुर्गेश प्रजापति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उसे हत्या के अपराध में ₹1,000 अर्थदंड और साक्ष्य छुपाने के अपराध में 3 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास एवं ₹500 अर्थदंड से भी दंडित किया गया है।  पुलिस एवं अभियोजन पक्ष की त्वरित कार्रवाई और मजबूत दलीलों ने यह सुनिश्चित किया कि आरोपी को उसके अपराध की कठोर सजा मिले।

error: Content is protected !!