छत्तीसगढ़बिलासपुर

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिलासपुर में आम आदमी पार्टी ने दिखाई अपनी ताकत । धुँआधार प्रचार के तहत घर घर दस्तक दे रहीं हैं उज्ज्वला ।

बिलासपुर । बिलासपुर विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहीं महिला प्रत्याशी उज्जवला कराडे के हक में जबरदस्त माहौल दिख रहा है ।


आज आम आदमी पार्टी की प्रत्याशीP डॉक्टर उज्जवला कराडे शहर के विभिन्न हिस्सों में अपनी धमक दे रहीं हैं । बिलासपुर में लंबे अंतराल के बाद एक महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं । चुनावी जनसम्पर्क अभियान के दौरान व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर डा.उज्जवला को अपनी समस्या सुनाई और प्रशासन की विफलता और भाजपा कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही । इस दौरान महिलाओं ने डा.उज्जवला का जोरदार समर्थन किया। बता दें कि बिलासपुर विधानसभा में पुराने शहरों को देख-देख कर जनता ऊब गई है और इस बार जनता पूरे बदलाव के मन में है ।


डॉ.उज्जवला कराड़े ने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशीयों सहित अन्य दावेदारों को कड़ी टक्कर देने के लिए खुद को मैदान में उतारा है ।
अगर बिलासपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कुल 2 लाख 51 हजार 1सौ 17 मतदाताओं में महिला मतदाता 126842 है और पुरूष मतदाता 124247 है । इस लिहाज से भी देखें तो अधिक महिला वोटरों वाले बिलासपुर सीट पर महिला प्रत्याशी की उम्मीदवारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ।

error: Content is protected !!