
डेस्क खबर बिलासपुर, — साइंस कॉलेज मैदान, सरकण्डा में 02 से 05 अगस्त तक चलने वाले राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं हिरक पंख जाँच शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर में राज्य के 15 जिलों से आए 400 कब-बुलबुल एवं 41 प्रभारी अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती पूजा विधानी एवं अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सचिव कैलाश सोनी, डीईओ विजय कुमार टंडे, जिला मुख्य आयुक्त चन्द्रप्रकाश बाजपेयी और राज्य संगठन आयुक्त विजय यादव उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन और स्कार्फ बांधकर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।

शिविर के प्रतीक-चिह्न (लोगो) का विमोचन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ का नक्शा, बुलबुल, बाघ शावक और “कोशिश करो” का संदेश समाहित है। महापौर पूजा विधानी ने भावुक होते हुए कहा, “मैं भी बुलबुल रही हूँ, स्काउटिंग से आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा का भाव मिला।” वहीं डॉ. सोमनाथ यादव ने स्काउटिंग को सेवा, नेतृत्व और राष्ट्रीय चेतना का स्रोत बताया।

शिविर में बच्चों को प्राथमिक उपचार, गांठें बांधना, झंडा विधि, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, योग और सेवा कार्य जैसे बहुआयामी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। पारंपरिक खेलों में मेंढक कूद, रस्सी कूद, संतुलन दौड़, लट्टू, गिल्ली डंडा और बलून फोड़ जैसी रोचक गतिविधियाँ शामिल की गईं हैं।
कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया। आयोजन में लता यादव, महेंद्र टंडन, निधि कश्यप और रोवर-रेंजर दल का विशेष योगदान रहा।
“कोशिश करो” के प्रेरक मंत्र के साथ नन्हें कब-बुलबुल सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं।

