
डेस्क खबर ../ बिलासपुर के टिकरापारा मन्नू चौक क्षेत्र में दिन दहाड़े बीच चौक पर लोगों की आवाजाही के बीच धारदार चाकू लेकर सरेआम घूमता नजर आया। यह पूरी घटना राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति बेधड़क तरीके से हाथ में चाकू लेकर बीच चौक में घूम रहा है और आसपास के लोग डर से दूर हटते नजर आ रहे हैं। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां लोग इस तरह की घटना से भयभीत हैं और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है फिलहाल युवक चाकू लेकर क्यों घूम रहा था इसका पता नहीं चल पाया है ।

