डेस्क खबरदेश

पैसों की तकरार ने छीनी दो ज़िंदगियां: दिल्ली में बचपन के दोस्तों की चाकू से वार कर हत्या

दिल्ली के ख्याला इलाके में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसने सभी को हिला कर रख दिया। जहां दो जिगरी दोस्तों की मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई और दोनों की जान चली गई। घटना रात करीब साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे के बीच की है, जब दोनों मित्र एक पार्क में बैठे थे।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 35 वर्षीय आरिफ उर्फ आशिक अली और 36 वर्षीय संदीप यादव के रूप में हुई है। दोनों एक ही गली में रहते थे और बचपन से अच्छे दोस्त माने जाते थे। संदीप जहां बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट्स का काम करता था, वहीं आरिफ अपने घर से पुराने कपड़े बेचकर गुजर-बसर करता था।

परिजनों के अनुसार विवाद की जड़ कुछ पैसे थे, जो संदीप ने आरिफ से लिए थे। बताया जा रहा है कि आरिफ ने संदीप से सप्लीमेंट्स लिए थे और भुगतान को लेकर दोनों के बीच अनबन चल रही थी। रविवार को जब दोनों पार्क में मिले, तो बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।

पास ही मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी दोस्ती में दरार और आर्थिक विवाद का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं।

यह घटना न सिर्फ एक दोस्ती की भयावह परिणति है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि गुस्से और अहंकार के चलते एक पल में कितनी ज़िंदगियां तबाह हो सकती हैं।

error: Content is protected !!