
डेस्क खबर बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 32 बिंदुओं पर आधारित गारंटी कार्ड जारी किया। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और महापौर पद के प्रत्याशी खगेश चंद्राकर ने इसे जारी किया। चंद्राकर ने कहा कि यह गारंटी कार्ड बिलासपुर के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
32 बिंदुओं में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए योजनाएं और सुविधाएं शामिल हैं। इनमें सड़कों के जाल, तालाबों का सौंदर्यीकरण, इलेक्ट्रॉनिक ऑटो के लिए चार्जिंग पॉइंट, क्षेत्रवासियों के लिए ओपन जिम, नगर निगम की योजनाओं और बिलिंग के लिए एप, शिकायत केंद्र की स्थापना जैसे वादे किए गए हैं।

खगेश चंद्राकर ने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें जनता का समर्थन मिलता है, तो वे दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर बिलासपुर का विकास करेंगे। आम आदमी पार्टी का यह कदम नगर के विकास में नई दिशा देने की कोशिश है।
