आबकारी विभाग की दबिश: जांजगीर-चांपा में 45 लीटर अवैध शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त,,

जांजगीर-चांपा आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े, कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नीलिमा दीघ्रस्कर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिले के अलग-अलग स्थानों से कुल 45 बल्क लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त की गई है। यह कार्यवाही आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत की गई है, जिसमें तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साथ ही एक मोटरसाइकिल वाहन भी जब्त किया गया है।
प्रमुख जब्ती विवरण इस प्रकार है:वृत्त-जांजगीर:ग्राम हरदी निवासी प्रशांत कुमार सोनवानी (पिता – सीताराम, उम्र – 21 वर्ष) के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब बरामद।

वृत्त-चांपा:ग्राम सोनईडीह निवासी परमेश्वर धनवार (पिता – सुखसिंह, उम्र – 21 वर्ष) से 8 लीटर महुआ शराब जब्त।
वृत्त-अकलतरा:ग्राम बड़े अमेरी कोटमी सोनार निवासी राकेश कुमार गोंड (पिता – लच्छीराम, उम्र – 22 वर्ष) की मोटरसाइकिल (पल्सर, CG11BJ1847) से 30 लीटर महुआ शराब बरामद। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने साफ कहा है कि किसी भी अवैध कार्य को बख्शा नहीं जाएगा।।
इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक विकास सांडे, यीवरेश कुमार, शिल्पा दुबे, तथा मुख्य आरक्षक छेदीलाल लहरे, देवदत्त जायसवाल, अनवर मेनन, गणेश चेलकर, आरक्षक गीता कमल, शीतला कौशिक एवं नगर सैनिक ने अहम भूमिका निभाई।

