![](https://dankaaram.com/wp-content/uploads/2025/01/image_editor_output_image-1635496778-1736604140694.jpg)
![](https://dankaaram.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250113-WA0007.jpg)
डेस्क खबर बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और पार्टी के भीतर महापौर पद के लिए दावेदारों की कतार लग चुकी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी। वे बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे और आवेदन पत्र सौंपा। मीडिया से बातचीत में त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि वे और उनका परिवार लंबे समय से जनता की सेवा में अलग-अलग पदों पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी को उचित ठहराते हुए कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी को एक युवा और ऊर्जावान चेहरे की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछड़ा वर्ग से आते हैं, जो बिलासपुर की राजनीति में एक महत्वपूर्ण पहलू है।
त्रिलोक श्रीवास ने कहा, “बिलासपुर नगर निगम का एक बड़ा हिस्सा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां के एक लाख से अधिक मतदाता निगम के लिए वोट करते हैं। चूंकि मैंने लंबे समय तक बेलतरा विधानसभा में काम किया है, इसलिए पार्टी अगर मुझ पर भरोसा जताती है, तो इसका निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।”
![](https://dankaaram.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250111-wa00091482898245608135537-1024x614.jpg)
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वे पहले भी बेलतरा विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं। त्रिलोक का मानना है कि उनकी मेहनत और युवा नेतृत्व का फायदा कांग्रेस पार्टी को महापौर चुनाव में मिलेगा।
त्रिलोक श्रीवास ने यह विश्वास जताया कि यदि पार्टी उन्हें महापौर पद का उम्मीदवार बनाती है, तो वे न केवल चुनाव जीतेंगे, बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए बिलासपुर के विकास में अहम योगदान देंगे। वही बेलतरा मे पार्टी द्वारा टिकट नही दिये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए त्रिलोक ने कहा की इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा और यदि पार्टी ने उन्हे टिकट दिया होता तो आज वे बेलतरा के विधायक होते।
महापौर पद के लिए दावेदारी करने वाले त्रिलोक श्रीवास का यह कदम कांग्रेस के लिए एक नई रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि पार्टी उनकी इस दावेदारी पर क्या निर्णय लेती है।
![](https://dankaaram.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250113-WA0010.jpg)