
डेस्क खबर बिलासपुर../ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के चनाडोंगरी हाईस्कूल से एक हैरान कर देने वाला मामला और वीडियो सामने आया है जिसमें मासूम बच्चे जान जोखिम में डालकर भारी भरकम ट्रांस फॉर्मर रस्सी के जरिए खींचते नजर आ रहे है ।सामने आया है, जिसने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे स्कूली बच्चे जिस भारी-भरकम ट्रांसफार्मर को रस्सी के सहारे खींचते हुए नजर आ रहे हैं। यह ट्रांसफार्मर वजन में इतना भारी है कि इसे खींचना पहलवानों के लिए भी कठिन होता है, लेकिन मासूम बच्चों से यह खतरनाक काम करवाया गया। जिसका वीडियो भी सामने आया गया ।
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में इस कृत्य की जमकर आलोचना की जा रही है । लोगों का कहना है कि यह न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है, बल्कि यह स्कूल प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की गंभीर लापरवाही का उदाहरण भी है। ट्रांसफार्मर जैसे बिजली से जुड़े उपकरण किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकते हैं। यदि रस्सी टूट जाती या ट्रांसफार्मर बच्चों पर गिर जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो। उनका कहना है कि स्कूल बच्चों को शिक्षा देने का स्थान है, न कि उन्हें जोखिम भरे कार्य करवाने का।
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो नियम और दिशानिर्देश बनाए गए हैं, उनका पालन क्यों नहीं हो रहा। फिलहाल, विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

