छत्तीसगढ़बिलासपुर

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला.. अपराध, माफिया और नशाखोरो की जकड़न में छत्तीसगढ़ का हाल बेहाल- अमर अग्रवाल..

बिलासपुर।बिलासपुर विधानसभा से चार बार के विधायक और 15 वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सीनियर मंत्री रहे अमर अग्रवाल में आज पत्रकार वार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.. अमर अग्रवाल ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि.. मंत्रिमंडल के सदस्य भी अपने आप को मोहताज पाते है और किसी तरह से दिन गिन रहे है.. सीएम हाउस के सुपर कैबिनेट माने जाने वाले ब्यूरोक्रेट्स सत्ता संरक्षण में भ्रष्टाचार की हदें तोड़ चुके है.. 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के हालात राष्ट्रीय शर्म की बात है.. कांग्रेस के नेता विदेश में जाते हैं और भारत विरोधी एजेंडा सीख कर आते है,आप उनसे सीखते हैं तो देश की संघीय व्यवस्था और संविधानिक पदों पर बैठे प्रधानमंत्री को निशाना बनाते है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सुस्त पड़े विकास कार्यों को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि.. बिलासपुर जिले में विकास के कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं इसके अलावा भू माफिया रेत माफिया और अवैध नशे के व्यापार करने वाले माफिया बिलासपुर में अपना राज चला रहे हैं, बिलासपुर में 70 तालाब थे.. छोटे बड़े तालाबों से आम जनमानस की मूलभूत जरूरतों की आपूर्ति बावड़ी और तालाब के स्रोतों से होती रही, जिससे बिलासपुर का भूमिगत जल स्तर हमेशा बढ़िया रहा, लेकिन सरकार की लापरवाही की वजह से आज बिलासपुर का जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है इतना ही नहीं अमृत मिशन का कार्य हो या सड़क नाली निर्माण का कार्य बिलासपुर में किसी भी प्रकार की विकास की योजना क्रियान्वित होती नजर नहीं आ रही है स्मार्ट सिटी पैसे को सड़क नाली तलाब सौंद्रीयकरण के काम में लगा रही है..

अमर अग्रवाल (पूर्व मंत्री)

error: Content is protected !!