बिलासपुर।पिछले दिनों बिलासपुर शहर के अभिषेक विहार में 20,000 की चोरी के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है लेकिन मजे की बात यह है कि उन आरोपियों से अब तक 41 लाख 20 हज़ार रुपए बरामद किए जा चुके हैं.. और प्रार्थी द्वारा 41 लाख रुपए के मालिकाना हक से मुंह फेरा जा रहा है जिसके बाद मामले की संदिग्धता और बढ़ गई है साथ ही इस मामले के दायरे में कुछ बड़े नामों के फंसने के आसार नजर आ रहे हैं.. दरअसल अभिषेक विहार में रहने वाली सरोजिनी साहू ठेकेदारी का काम करती है और सरोजिनी का पति पीडब्ल्यूडी विभाग में माली का कार्य करता है पिछले दिनों सरोजिनी ने 20 हज़ार रुपए चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी.. जिसके बाद पुलिस लगातार मामले में जांच कर रही थी जांच के दौरान अन्य आरोपियों सरोजिनी की बहन और लखराम ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो हैरतअंगेज करने वाला खुलासा आरोपीयों द्वारा किया गया दरअसल आरोपियों के पास से 41 लाख 20 हज़ार रुपए बरामद हुए हैं.. लेकिन प्रार्थी द्वारा उस राशि के मालिकाना हक से इनकार किया जा रहा है आरोपियों द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस अब इस जांच को और भी करीब से कर रही है वही मामले में बड़े ठेकेदारों और अधिकारियों पर भी आने वाले दिनों में शिकंजा कसा जा सकता है क्योंकि महिला के कुछ बड़े ठेकेदारों के साथ भी लेन देन के संबंध सामने आने की जानकारी मिल रही है.. वही इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार है और पुलिस के मुताबिक उनके पास भी पैसे रखे हुए हैं.. वही इस अजीबोगरीब चोरी की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों द्वारा पहले ही प्लानिंग की गई थी लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई में उनकी पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई..
संतोष सिंह (एसपी बिलासपुर)