डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर कोर्ट में महिला फरियादी के साथ मारपीट, महिला वकील पर गंभीर आरोप.. कोर्ट के अंदर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल  .. सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल ..!



डेस्क खबर …बिलासपुर जिला न्यायालय परिसर से गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील ने अपनी ही क्लाइंट के साथ मारपीट कर दी। मामला फीस को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। फरियादी सुमन ठाकुर का आरोप है कि वकील लीना अग्रहरी ने फीस लेने के बावजूद केस लड़ने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई।



विवाद इतना बढ़ गया कि महिला वकील ने कोर्ट के अंदर ही वकीलों के सामने ही सुमन  के बाल पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, जब सुमन की मां सावित्री देवी, जो कि हार्ट पेशेंट हैं, बीचबचाव करने आईं, तो उन्हें भी धक्का दे दिया गया। जिसके कारण वह गिर गई और आसपास इससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।


घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला वकील क्लाइंट और उसके परिजनों के साथ हाथापाई करती नजर आ रही हैं। वीडियो बनाने पर सुमन के भाई मुकुंद ठाकुर के साथ भी वकील ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की।


सिविल लाइन थाना प्रभारी एस. आर. साहू ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। कोर्ट परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर हुई इस घटना ने न्यायिक व्यवस्था की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं पूरे मामले में वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी आंखों के सामने हो रही मारपीट को देखने के बाद भी बीच बचाव करने में मजबूर नजर आए ..सूत्रों की माने तो दोनों पक्षों में समझौता करवाने की बात भी सामने आ रही है

error: Content is protected !!