बिलासपुर

बिलासपुर के वार्ड-29 के लिए मतदान शुरू । 7 हजार 1 सौ 7 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग । रूलिंग पार्टी कांग्रेस का पलड़ा भारी ।

बिलासपुर । बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 29 में उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शहर के बर्जेश हाई स्कूल को निर्वाचन कंट्रोल रूम बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 29 संजय नगर वार्ड में होने वाले मतदान के लिए 8 बूथ बनाये गए हैं ।यहाँ पर कुल मतदाताओ की संख्या 7107 है । कुल 8 मतदान दल बनाये गए हैं । एक दल को रिजर्व में रखा गया है । नोडल अधिकारी मोनिका मिश्रा के मुताबिक सभी दलों को सुरक्षा के साये में मतदान केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है ।सभी दलों में पीठासीन अधिकारी मिलाकर 4 लोगों का दल बनाया गया है । सभी दल नियत समय मे मतदान को सम्पन्न कराने के बाद वापस आज देर शाम बर्जेश हाई स्कूल पहुचेंगे। जहां मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा । 23 दिसम्बर को मतगणना के दिन सभी पेटियों को खोला जाएगा । बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शेख गफ्फार के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। कुल 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, मुख्य मुकाबला काँग्रेस और बीजेपी के बीच होगा।

error: Content is protected !!