

डेस्क खबर ../ बिलासपुर में शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की शर्मनाक हरकत सामने आने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। मामला सहायक संयुक्त संचालक शिक्षा, मुकेश मिश्रा से जुड़ा है, जिनका एक वीडियो 13 जून को वायरल हुआ था। वीडियो में मिश्रा कार्यालय परिसर में शराब के नशे में झूमते और लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उनके दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। अधिकारी पर आरोप लगाया कि है कि उसने नशे के हालत में पुलिसकर्मियों शिक्षक सहित तमाम मौजूद लोगों को अमर्यादित टिप्पणी की जिसके वीडियो भी सबूत के तौर पर राजधानी के अधिकारियों तक भेजे गए
शिकायतों और वीडियो के आधार पर रायपुर स्थित उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि मिश्रा पर लंबे समय से अमर्यादित व्यवहार और शराब सेवन कर कार्यालय आने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन पहली बार इसका वीडियो प्रमाण सामने आया। जिसके बाद अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया गया है ।
हालांकि आरोपी अधिकारी ने अपने बचाव में कहा कि वे नशे में नहीं थे, बल्कि पैर में चोट लगने के कारण ठीक से चल नहीं पा रहे थे। लेकिन शासन ने उनके इस पक्ष को खारिज कर दिया और वीडियो में साफ तौर पर उनकी स्थिति को देखते हुए किसी भी दलील को अस्वीकार कर दिया गया।

शिक्षा विभाग जैसे संवेदनशील विभाग में इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता पर शासन का यह कठोर कदम एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। फिलहाल मिश्रा के निलंबन से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

