बिलासपुर

आबकारी विभाग का काम कर रहा बिलासपुर का पुलिस विभाग..!
ढाबे मे शराब बेच रहा बीजेपी का पूर्व पार्षद हुआ गिरिफ्तार..!
ढाबा संचालक ने दिखाई धौस .!  पुलिस ने बनाया वीडियो..



डेस्क खबर बिलासपुर / .. जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर मे बिलासपुर पुलिस का प्रहार देखने को मिला, जहा ढाबे मे शराब् पिलाने और बेचेने की लगातार शिकायत के बाद रतनपुर पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद को गिरिफ्तार कर लिया है।   नए साल के आगमन पर रतनपुर पुलिस ने ढाबों में अवैध शराब बिक्री और शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह निर्देश मिलने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान खुद को  बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाले ढाबा संचालक जयप्रकाश कश्यप ने अपनी धौस दिखाने की भी कोशिस की लेकिन पुलिस ने उसकी एक नही सुनी और पूर्व पार्षद के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


31 दिसंबर 2024 की रात रतनपुर पुलिस ने जय ढाबा, बाईपास मेनरोड में दबिश दी। पुलिस को देखकर ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने शराब की बोतलें बाहर फेंक दीं। पुलिस ने इन बकायदा वीडियो बनाकर इन बोतलों को बरामद कर ढाबा संचालक जयप्रकाश कश्यप के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

जयप्रकाश कश्यप, जो खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताता था, पुलिस के खिलाफ दबाव बना रहा था, हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने उसे चेतावनी दी थी। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कश्यप के खिलाफ शराब बेचने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब, गॉजा और कबाड़ के व्यापारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। 1 जनवरी और 2 जनवरी 2025 को भी पुलिस ने ऐसे अवैध कामों के खिलाफ मुहिम जारी रखी है।


जिले के लगभग हर थाने क्षेत्र मे स्थित ढाबो मे अवैध रूप से मदिरा की बिक्री और सेवन करवाया जा रहा है। लेकिन बिलासपुर का आबकारी विभाग का अमला सिर्फ कच्ची शराब्, महुआ और लहान की धरपकड़ कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहा है। वही  जो काम आबकारी विभाग का है वह काम पुलिस प्रशासन करता नजर आ रहा है ।

error: Content is protected !!