छत्तीसगढ़बिलासपुर

दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुच गया बीजेपी नेता ..!
समझौता का दबाब बनाने की कर रहा था कोशिश ..!
वीडियो हो गया वॉयरल ..!
सुनिये और देखिये –बीजेपी नेता की शर्मनाक करतूत ..!

बिलासपुर -:- बिल्हा जनपद पंचायत के सभापति पर फार्म हाउस में काम करने वाली महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया गया है महिला की शिकायत् के बाद कोनी पुलिस ने सभापति के खिलाफ मामला दर्ज कर भी लिया है । लेकिन अपराध दर्ज होने की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता फरार हो गया है । जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है ।।..

सूत्रों का कहना है जनपद सदस्य बेलतरा विधायक रजनीश सिंह और जनपद पंचायत विक्रम सिंह के खास समर्थक है । उक्त मामले में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलतरा मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश वर्मा पिडिता के घर पहूंच कर पीड़िता पर कैसे समझौता करने का दबाव डाल रहा है ..वही जब राकेश वर्मा पीड़िता से बात करने और समझौता का दबाब बनाने के लिए घर पहुचा तो वह मौजूद शख्स ने वीडियो बना लिया । जिसमे पूरी बातचीत भी रिकार्ड हो गई और अब यह वीडियो भी सामने आ गया ।जिसकी पुष्टि यह विडियो कर रहा है देखे पुरा विडियो:
उम्मीद है इस वीडियो के आधार पर पुलिस भी गंभीरता से जांच करेगी ताकि पीड़िता के ऊपर किसी तरहः का दबाब नही बनाया जा सके और दोषी को सलाखों के पीछे पहुचाया जा सके ..

बिल्हा क्षेत्र के लोखंडी में रहने वाला बीजेपी नेता शिवानंद सराफ जनपद सदस्य और बिल्हा जनपद पंचायत में सभापति के पद पर काबिज है गांव में ही उसका फार्म हाउस है यहां काम करने आने वाली महिला ने शिवानंद पर आरोप लगाया है कि जनपद सभापति ने उसे शादी करने का झांसा दिया इसके बाद उसका शारीरिक शोषण करने लगा महिला ने जब शादी के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा दबाव बनाने पर उसने शादी से साफ इनकार कर दिया,महिला ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया है।उधर अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलते ही जनपद सदस्य सभापति फरार हो गया है । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भाजपा के द्वारा नेताओं पर कार्यवाही नहीं करना चर्चा का विषय

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू बिलासपुर में निवासरत है और संगठन के शीर्ष पद पर है फिर भी भारतीय जनता पार्टी के जनपद सदस्य के द्वारा की गई इतनी निंदनीय घटना के बावजूद एक पार्षद प्रतिनिधि समझौते के लिए दबाव बनाने उनके घर पहुंच रहे हैं फिर भी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष मूकदर्शक बने बैठे हैं यह उनकी सोच को दर्शाता है कि यह बात तो करते हैं बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की पर पार्टी में इसकी वास्तविकता कुछ और ही है।

भारतीय जनता पार्टी का एक घड़ा इस घटना के विरोध में
भाजपा का एक गुट इस घटना के विरोध में है और वह जल्द ही इस विषय में रायपुर के वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली में भी शिकायत करने की तैयारी में है कि बिलासपुर में इतनी बड़ी घटना हो जो हो जाने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष ने चुप्पी क्यों साध रखी है। क्या यह उनके भी प्रबल समर्थक है अब यह तो वक्त ही बताएगा ?

error: Content is protected !!