जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

बाना परसाही में पन्नी तानकर अंतिम संस्कार, विधायक ने मुक्तिधाम निर्माण के लिए ₹5 लाख की अनुशंसा,,,

Ads
Ads


डेस्क खबर जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के बाना परसाही गांव से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई, जहां बारिश के कारण खुले आसमान के नीचे पन्नी तानकर अंतिम संस्कार किया गया।
यह तस्वीर सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आई, जिसने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को झकझोर दिया। गांव में स्थायी मुक्तिधाम नहीं होने के कारण शव को लंबे समय तक घर में ही रखना पड़ा और जैसे ही मौसम खुला, अस्थाई पन्नी तानकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।


कटनी प्रवास से अकलतरा लौटते ही क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लिया और तत्काल गाँव के सरपंच को बुलाकर वर्ष 2025-26 की विधायक निधि से ₹5 लाख की राशि से मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण की अनुशंसा की।


विधायक राघवेंद्र कुमार का कहना है कि “यह एक अत्यंत दुःखद घटना है। ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए मैंने त्वरित निर्णय लिया और ₹5 लाख स्वीकृत कर दिए हैं।”..

error: Content is protected !!