डेस्क खबरबिलासपुर

सिविल लाइन पुलिस गई थी गांजा तस्कर पकड़ने , पकड़ा गए लकड़ी तस्कर..!
नदी किनारे सरकारी जमीन पर लगे बेशकीमती विशाल पेड़ काटे , परिवहन में लगा ट्रैक्टर हुआ जप्त ..! 


डेस्क खबर बिलासपुर./ शहर के कुड़ूदंड इलाके में पेड़ तस्करों ने बेखौफ होकर नदी किनारे सरकारी जमीन पर लगे बेशकीमती और विशालकाय पेड़ के टुकड़े टुकड़े कर दिए और उन्हें बिना नंबर की ट्रैक्टर में लोड कर अवैध परिवहन की तैयारी में जुटे हुए थे तभी अचानक उसी इलाके में गांजा और नशीला समान बिकने की सूचना पर नशेड़ियों को पकड़ने पहुंची सिविल पुलिस लाइन पुलिस ने हत्थे ये मजदूर लग गए ।


बताया जा रहा होंमगार्ड कार्यालय के सामने स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर के पीछे नदी किनारे स्थित सरकारी जमीन पर लगे पेड़ो की बिना किसी खौफ के बेदर्दी से कटाई कर दी गई ।

वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए मजदूरों ने बताया कि वे सभी तुर्काडीह इलाके के है और किसी रोहिल माली के कहने पर पेड़ो की कटाई की है और ट्रैक्टर मालिक मणिशंकर कुर्रे के वाहन पर लोड कर रहे थे ।
वहीं सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में कुछ मजदूरों को हिरासत में ले कर पूछताछ की है और साथ ही बिना नंबर के ट्रैक्टर को कुछ लकड़ियों के साथ जप्त कर लिया है और पूरे मामले की सूचना वन विभाग को सौंपने की तैयारी में लगी हुई है ।  पुलिस को देख ट्रैक्टर मालिक और पेड़ कटाई करवाने वाला रोहित माली फरार होने में कामयाब हो गया । अब वन विभाग की जांच में पता चल पाएगा कि बेखौफ होकर सरकारी जमीन पर विशाल और कीमती पेड़ काटने वाले असली आरोपी कौन है ..?

error: Content is protected !!