डेस्क खबरबिलासपुर

ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश, चोर नाकाम –सीसीटीवी से नही मिली मदद, पुलिस जांच में जुटी



दिलीप तोलानी की कलम से
डेस्क खबर तखतपुर बिलासपुर। तखतपुर मुख्य मार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर नाकाम डकैती का प्रयास किया। चोर बैंक की ऊपरी मंजिल से पाइप के सहारे नीचे उतरे और एक कमजोर दीवार को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन वे बैंक के मुख्य कक्ष तक नहीं पहुंच पाए, जिससे बड़ी चोरी टल गई।



घटना की जानकारी सुबह बैंक मैनेजर विनीत जाड़ीया को लगी, जब वे रोज की तरह बैंक पहुंचे। उन्हें संदेहास्पद गतिविधियों के निशान मिले, जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक अजय देवांगन के साथ तखतपुर थाने जाकर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राठौर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में डॉग स्क्वायड की मदद ली गई, जिससे चोरों के आने-जाने के रास्ते का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।



पुलिस के अनुसार, चोर बैंक के बाथरूम तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन बैंक के भीतर के मुख्य कक्ष तक नहीं पहुंच सके। चूंकि वे बैंक के महत्वपूर्ण हिस्से में दाखिल नहीं हो पाए, इसलिए सीसीटीवी कैमरों में उनकी कोई स्पष्ट तस्वीर भी रिकॉर्ड नहीं हो सकी है, जिससे पहचान में दिक्कत हो रही है।
फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है। आस-पास के इलाकों में पूछताछ और फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बैंक प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की बात कही है। वही इस घटना के बाद से क्षेत्र मे चोरो का खौफ है तो दूसरी घटना के बाद से एक बार फिर बैंक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।k

error: Content is protected !!